शराब की नई दूकान खुलने का हो रहा विरोध

0
186

अवधनामा ब्यूरो
——————–

गोरखपुर। सदर तहसील के ग्राम अशरफपुर न्याय पंचायत, थाना गुलहरिया की ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने गावँ के पूर्वी छोर चौराहे के पास अंग्रेजी एवं देशी शराब की नई दूकान खुलने का ग्रामीणों के साथ मिल कर विरोध किया है। ग्राम प्रधान का कहना है कि शराब की नई दूकान के पास ही प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर, अमरनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, धार्मिक स्थल काली मंदिर बोहरवां बाबा स्थान और दुर्गा मंदिर नट बाबा स्थान है । इसके अलावा गावँ की बहू बेटियों के गुजरने का रास्ता भी वही है। अगर शराब की दूकान खुल गई तो वहां से महिलाओं का गुज़ारना मुश्किल हो जायेगा। इस संबंध में उन्होंने प्रार्थना पत्र के ज़रिये गुलहरिया थाने पर गुहार लगाई है और जिलाधिकारी व अबकारी अधिकारी के अलाव उप जिलाधिकारी को भी सूचित करते हुए विरोध प्रदर्शन की बात कही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here