Monday, September 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeपैराडाइज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने फिर किया कमाल - 5 बच्चों...

पैराडाइज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने फिर किया कमाल – 5 बच्चों का राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में हुआ चयन

शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय पैराडाइज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत से विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय के होनहार खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो 25 से 28 सितम्बर 2025 तक मदुरई, तमिलनाडु में आयोजित होगी।

गौरतलब है कि विद्यालय न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। विद्यालय के विद्यार्थी सीबीएसई परीक्षाओं में जहाँ शीर्ष स्थान प्राप्त करते हैं, वहीं 2019 से लगातार विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आ रहे हैं।

हाल ही में 26 एवं 27 मई 2025 को प्रयागराज में आयोजित स्टेट बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में विद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर बॉयज़ वर्ग में प्रांशु एवं आयुष्मान, वहीं सीनियर बॉयज़ व सीनियर गर्ल्स वर्ग में अमर यादव, सौरभ कुमार, करण, समीक्षा एवं गरिमा सिंह ने अपनी निपुणता और समर्पण से सबका मन मोह लिया और राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया।

सीनियर कैटेगरी के अमर यादव और गरिमा सिंह न केवल कई खेलों के अनुभवी कोच हैं, बल्कि इस बार सीनियर कैटेगरी में दोनों टीम कप्तान बनकर टीम उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश पांडेय एवं चेयरपर्सन पुष्पलता पांडेय सहित प्रवीण पांडेय, मुकेश चतुर्वेदी, बविता तिवारी, सारिका एवं पूरे स्टाफ ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा और खेल, दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करता रहेगा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश पांडेय ने कहा कि – विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और अनुशासन ने यह उपलब्धि दिलाई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन करेंगे।”

वहीं चेयरपर्सन पुष्पलता पांडेय ने कहा कि –

“विद्यालय सदैव खेल और शिक्षा दोनों में संतुलन बनाकर विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करता है। हमें आशा है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।”
विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular