Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeItawaविकसित उ.प्र.समर्थ उ.प्र.2047 अभियान: चिकित्सक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह पर है

विकसित उ.प्र.समर्थ उ.प्र.2047 अभियान: चिकित्सक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह पर है

इटावा। विकसित उ.प्र.समर्थ उ.प्र. 2047 अभियान के अंतर्गत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान पी0सी0श्रीवास्तव एवं आशीष अस्थाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया।कार्यक्रम के दौरान आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के एम0बी0बी0एस0बैच के छात्र-छात्राओं द्वारा विकसित उ0प्र0समर्थ उ0प्र0 2047 अभियान के तहत अपना विजन मुख्य अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि चिकित्सक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह पर है साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कोरोना के दौरान चिकित्सकों द्वारा बहुत ही उल्लेखनीय भूमिका निभाई गई।उन्होंने कहा कि आगामी 22 सालों में सरकार द्वारा जो भी योजना बनाई जाएं उसमें आमजन का विजन विशेष रूप से दिखाई देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा समाज में भविष्य के प्रति क्या सुविधा होनी चाहिए का विजन लिया जाए जिससे आगे जब विजन हो तो चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले एवं प्रशंसा की जाए।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा 2047 तक विकसित उ0प्र0का संकल्प लिया गया है।कार्यक्रम के दौरान कुलपति द्वारा बताया गया कि विकसित उ0प्र0होना बहुत ही जरूरी है एवं परिकल्पना नहीं होगी तो हम आगे नहीं बढ़ सकते। कार्यक्रम के अंत में कुलपति द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular