Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurहमीरपुर में नव चयनित कनिष्ठ सहायकों और चिकित्सकों को मिला नियुक्ति पत्र

हमीरपुर में नव चयनित कनिष्ठ सहायकों और चिकित्सकों को मिला नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चिकित्सा विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को आज कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति, अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी घनश्याम मीना मौजूद रहे।

जनपद से 9 कनिष्ठ सहायक और आउटसोर्सिंग के माध्यम से चयनित 22 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री का संदेश

कार्यक्रम के दौरान लखनऊ लोक भवन में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन भी सभागार में मौजूद अभ्यर्थियों और अधिकारियों ने सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अब तक 8.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 2 करोड़ से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र/एमएसएमई में रोजगार दे चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगी अपनी योग्यता से नौकरी पा रहे हैं और सभी परीक्षाएं नकलविहीन, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि किसी भी नियुक्ति में सिफारिश, भाई-भतीजावाद या भेदभाव की कोई जगह नहीं है।

विधायक और डीएम के विचार

सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति ने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कनिष्ठ सहायकों की तैनाती से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और चिकित्सकों के आने से जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ होंगी।

जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहली नौकरी जीवन का अनूठा अनुभव होती है। यह विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां सीधा जनता से जुड़कर सेवा करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हाल ही में 22 चिकित्सक और एक वर्ष में 34 चिकित्सक विभाग से जोड़े गए हैं। नए चिकित्सकों के आने से स्वास्थ्य सुविधाओं में और सुधार होगा।

जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, नगरपालिका परिषद हमीरपुर के चेयरमैन कुलदीप निषाद, सीएमओ डॉ. गीतम सिंह, सूचना अधिकारी सतीश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular