धरना-प्रदर्शन की चेतावनी, मिड-डे-मील में गड़बड़ी के भी लगाए आरोप
परिषदीय विद्यालय पढ़ोरी की व्यवस्थाओं से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा अब और भड़क गया है। शनिवार को लेट-लतीफ पहुंचने वाले शिक्षकों और मिड-डे-मील में गड़बड़ी को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद सोमवार को ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो तहसील प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के शिक्षक मनमानी पर उतारू हैं। समय से विद्यालय नहीं पहुंचते और बच्चों के भोजन की गुणवत्ता भी खराब है। उन्होंने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग की। साथ ही कहा कि मिड-डे-मील में लगातार गड़बड़ी की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कराई जाए।
इस दौरान गिरजा शंकर, अनिल कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार, लोचनपाल, बाबू भाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।