तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार (5 फरवरी) को एक यात्री विमान हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके दो टुकड़े हो गए। हादसे के समय विमान में 177 लोग सवार थे। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।
एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इज़मिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाई अड्डे पर आ रहा है। प्रसारक ने बुरी तर से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है। बाद में अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया।
At least 52 people injured after plane skids off airport runway in Istanbul, Turkey https://t.co/XmXsKQMOAd pic.twitter.com/E8O0n1v3VD
— Al Jazeera English (@AJEnglish) February 5, 2020
तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया। सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।
https://twitter.com/naren156258/status/1225106950779633665?s=20
तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए थे। हालांकि अबतक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं।
https://twitter.com/mahya_saber/status/1225162693507796992?s=20