कंपोजिट विद्यालय नौगिरवा के प्रधानाध्यापक राजाराम यादव की छोटी बेटी अर्चना यादव का चयन मुख्य सेविका के पद पर हुआ है। बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और जिलाधिकारी संजय कुमार चौहान ने शासन के निर्देश पर नियुक्ति पत्र दिया है। प्रधानाध्यापक की बेटी के मुख्य सेविका बनने पर शिक्षकों ने बधाई दी है।
अर्चना यादव की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय टिकरी द्वितीय में हुई। परीक्षा की तैयारी घर से की है। अर्चना यादव की बड़ी बहन प्रभा यादव प्राथमिक विद्यालय पीपरपुर, बड़े भाई प्रदीप कुमार यादव कंपोजिट विद्यालय हारीपुर और भाभी प्राथमिक विद्यालय कस्तूरीपुर तैनात हैं। पूरा परिवार शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ है।
अर्चना यादव ने बताया कि जिस विद्यालय में उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है। उसी विद्यालय में उनके पिता शिक्षक रूप में कार्यरत थे। बीएससी के बाद बीटीसी कर सुपर टेट की तैयारी कर रही है। इस बीच उनकी नियुक्ति मुख्य सेविका के रूप में हुई है। शिक्षकों के साथ उनका पूरा मार्गदर्शन उनके बड़े भाई और पिता ने किया है।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ संतोष कुमार यादव के साथ कंचन तिवारी,सत्यार्थ पांडेय, धीरेंद्र शुक्ला,गिरीश चंद्र पांडेय, अमर बहादुर सिंह,विद्या सिंह ,हेमचंद पांडेय ,सोनी सिंह, मोहम्मद खुर्शीद ,ललित कुमार ,सुमन देवी ,सर्वेश कृष्ण यादव आदि शिक्षकों ने बधाई दी है।