उरई (जालौन)।तहसील माधौगढ़ के सिद्धपुरा ग्राम पंचायत में तैनात महिला पंचायत सहायक ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच महिला उप जिलाधिकारी कौंच ज्योति सिंह को सौंप दी। साथ ही माधौगढ़ उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित लेखपाल को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय तहसील से सम्बद्ध किया जाए।
ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पूर्व विभागीय कार्य से ग्राम सिद्धपुरा गए लेखपाल के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई थी। घटना के दो दिन बाद एक ग्रामीण की पत्नी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उक्त लेखपाल द्वारा उन्हें अश्लील संदेश भेजे जाते हैं।
जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीर मानते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने महिला उप जिलाधिकारी को निष्पक्ष जांच कर शीघ्र आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।