Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeItawaमुख्यमंत्री का लाईव प्रसारण सुना व देखा

मुख्यमंत्री का लाईव प्रसारण सुना व देखा

चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए

इटावा। विधायक सदर श्रीमती सरिता भदौरिया एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मुख्यमंत्री का लाईव प्रसारण सुना व देखा गया एवं मुख्यसेविका परीक्षा के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार मिशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ०प्र०लखनऊ के नियन्त्रणाधीन 2425 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करने के उपरान्त सफल अभ्यर्थियों को जनपद लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा एवं प्रदेश के अन्य जनपदों में जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र सामान्यजन और मीडिया की उपस्थिति में वितरित किये गये।

जिस पर विधायक ने उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत ही जिम्मेदारी ओर ईमानदारी से कार्य किया जाए।उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे बच्चे स्वस्थ पैदा हों एवं जो बच्चे अतिकुपोषित पैदा होते है उनपर भी विशेष ध्यान दिया जाए।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य सेविका के पद पर नियुक्त होने वाली सभी बालिकाओं व सम्मानित जनप्रतिनिधिगण एवं उपस्थित सभी चयनित अभ्यर्थियों के माता-पिता को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।सभी 18 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र पाकर हर्षातिरेक की भावना को व्यक्त किया गया।

सुश्री सानिया बानो,सुश्री सिम्मी खान एवं सुश्री सीटू तथा सुश्री शिवांगी ने भावविभोर होते हुये अपने उद्‌गार व्यक्त किये कि प्रदेश में परीक्षा सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से आयोजित होने के कारण आज के दिन उनको अपने जीवन का अमूल्य अवसर मिला है।कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित विधायक, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी एवं जनसामान्य से आये व्यक्तियों एवं मीडिया कर्मियों को अपना अमूल्य समय देने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम,जनप्रतिनिधिगण,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व चयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular