कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न बिलकुल बर्दाश्त नहीँ : तेज नारायण पाण्डेय पवन जी

0
190

आज फैज़ाबाद अयोध्या के गरीब मजलूम किसानों के मसीहा और शोषित पीड़ित वंचितों की आवाज तेज नारायण पाण्डेय पवन जी ने पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं । इस समय फैज़ाबाद के दर्जनों सपा कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न लगातार सत्ता परिवर्तन के साथ भाजपा के एजेन्ट के रूप में  पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है ।  फैज़ाबाद के उच्च अधिकारी भाजपा सरकार को खुश करने के लिए ये तुष्टि पूर्वक कार्य कर रही है । पुलिस प्रशासन के पास हमारे पकड़े गए कार्यकर्ताओ के खिलाफ़ कोई पक्का सबूत नही है । श्री पवन पाण्डेय जी ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार के इशारे पर अगर अधिकारी गलत घिनौने कार्य करते रहेंगे तो बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा उच्च अधिकारियों से मिलने के बाद सड़को पर आन्दोलनित होंगे ।   मीडिया ने  नई सरकार के बारे में पूछा तो श्री पवन पाण्डेय जी ने कहा सरकार अभी झाड़ू लगा रही है इनके पास विकास का कोई एजेंडा नही है । हमको मालूम नही था कि अधिकारी इतना अच्छा झाड़ू लगा लेते है । भाजपा की नई सरकार को मालूम नही की माननीय अखिलेश यादव जी ने ग्रीन यूपी क्लीन यूपी के तहत साफ सफ़ाई कराकर आच्छादित धार्मिक पौराणिक धार्मिक पेड़ पौधो को लगाया जा चुका है ।। बात सफाई की तो भाजपा के मंत्री और अफसर लोग झाड़ू लेकर  सफाई मीडिया को बुलाकर कैमरे के सामने करकर केवल फर्ज अदा करने का काम कर रहे है उनको चाहिए जहां गंदगी हो वहाँ जाकर सफाई करे अपने क्षेत्रो में करे ।  भाजपा की सरकार में अफसर और मंत्री  जनता के हितो को छोड़कर झाड़ू लगाने में व्यस्त हो गए है ।  इस दौरान राजबहादुर यादव जी , लड्डू लाल यादव जी , ओम प्रकाश ओमी भाई , मो सुहेल भाई , रजत गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्त्ता नेता गण मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here