Tuesday, August 26, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarशिक्षकों का सम्मान आज भी सर्वोपरि है: मीनाक्षी सिंह

शिक्षकों का सम्मान आज भी सर्वोपरि है: मीनाक्षी सिंह

जलालपुर अंबेडकरनगर ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर में सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता प्रशिक्षण के पांचवें चक्र के अन्तिम दिन खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान समाज में सर्वोपरि रहा है। पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में 50-50 के दो बैच को कुशल संदर्भ दाताओं अजीत यादव, लाल धारी यादव, सूर्यभान, मनीष उपाध्याय, अभिषेक यादव द्वारा दिया जा रहा है।

भाषा एवं गणित के आधारभूत दक्षता एवं कक्षा तीन में लागू की गई एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों पर समझ विकसित करते हुए बच्चों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से सरल तरीका अपनाते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संत कुमार सिंह, राजाराम वर्मा, वन्दना मिश्रा, ओंकार नाथ, मोहम्मद आमिर,सदफ जहरा, मोहम्मद अरशद अध्यापक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular