लोगों ने जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मड़ावरा (ललितपुर)। कस्बा मड़ावरा में बाबा मस्तान शाह दरगाह के सामने अण्डे, सब्जी एवं चाट के ठेले से गन्दगी जमा होती हैं। मैन रोड पर मजार और कब्रिस्तान के सामने देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान स्थित हैं, कब्रिस्तान के गेट के सामने लगे अंडे, सब्जी एंव चाट के ठेले पर लोग शराब लेकर आते हैं। वही शराब के खाली डिब्बे फेक देते हैं, जिससे गंदगी का अम्बार लग गया हैं। लोगों को वहां से निकलने में परेशानी हो रही हैं। मजार एबं कब्रिस्तान एबं शमशान को जाने वाले रास्ते में शराब के खाली डिब्बे डले रहते हैं। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हैं। मजार के सामने देशी एबं अंग्रेजी दुकान पर आये दिन शराबीं नशे में धुत होकर काफी गन्दगी फैलाते रहते है।
मजार के सामने अण्डे, सब्जी एवं चाट की दुकानों पर शराब पीते हैं। जिससे काफी दूषित माहौल बना हुआ है। जिससे खासतौर से मुस्लिम वर्ग के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोग शराब के नशे में मैंन रोड पर राहगीरों से गाली गलौच एवं शांति भंग करते रहते है, जिससे शांति भंग होने की सम्भावना बनी ही रहती है। मुस्लिम वर्ग के लोगों ने थाना समाधान दिवस में पहुंचकर उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर उचित कार्यवाही करने एवं वहां से दुकाने अण्डे, चाट सब्जी आदि के ठेले हटाए जाने की मांग की। ज्ञापन देते समय अजीज खां नाजा, अनीश खान, आबिद खान, तौहीद खान, वाहिद खान, मु.जाकिर मंसूरी, शहबाज खान, मु. जाविद मंसूरी, आरिफ खान, नसीम खान, शाह, सद्दाम, शाहिद खान, राशिद खान, समीम खान आदि लोग मौजूद रहे।