सिद्धार्थनगर। पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर में विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों का बैज अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। आदित्य प्रजापति तथा दिव्या रानी मिश्रा को विद्यालय कप्तान, विशेष मिश्र तथा शिवांगी मिश्रा खेलकूद कप्तान, शिवेंद्र पाठक तथा श्रेया कसौधन विद्यालय अनुशासन कप्तान, विष्णु तिवारी तथा मानसी राय सी सी ए विद्यालय कप्तान, बालेंदु प्रियदर्शी तथा यशस्वी सिंह विद्यालय उपकप्तान तथा कार्तिकेय देवराज एवं स्मृति मिश्रा विद्यालय अनुशासन उपकप्तान के रूप के रूप में चयन किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार शुक्ल ने स्कूल कप्तान आदित्य प्रजापति को विद्यालय कप्तान, शिवेंद्र पाठक को अनुशासन, विष्णु तिवारी को सी सी ए विद्यालय कप्तान की नाम पट्टिका तथा बैज लगाकर उनको उनके उत्तरदायित्वों का बोध कराया। इसी क्रम में छात्रा पदाधिकारियों को क्रमशः श्रीमती शिखा सुनेजा तथा सुश्री दिव्या सैनी ने नाम पट्टिका बैज लगाया। प्राचार्य ने अपने अभिभाषण में सभी विद्यार्थी पदाधिकारियों को सत्य, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठता का बोध कराते हुए उनके कार्यों तथा लोगों के प्रति उनके व्यवहार पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक अश्वनी कुमार राय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।