अन्जुमन गुलदस्तए मातम की नई कार्यकारणी का गठन
काजिम रजा अध्यक्ष, इंतेज़ार हुसैन शबाब महामंत्री
हल्लौर। अन्जुमन गुलदस्तए मातम हल्लौर की वार्षिक आम सभा विगत वर्षों की भाँति आज” हुसैनिया फ़हम में आयोजित की गई जिस की अध्यक्षता डा० वजाहत हुसेन रिज़वी ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में सदस्यो का अहवाন किया कि वे हज़रत इमाम हुसैन के मिशन को अपना उद्देश्य मानते हुए उस पर अमल करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा चलाए गये सभी कार्यक्रमों का मकसद इन्सानियत ,मजलूमियत, हक व सच्चाई की रक्षा करना है। डा0 रिजवी ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों की खिदमात की सराहना करते हुए कहा कि हमारा किरदार हुसैनी किरदार होना चाहिए ताकि वही हमारी पहचान बन सके।
इस आम सभा में गत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों पर चर्चा के उपरांत कई अहम प्रस्ताव पारित किये गये साथ ही नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। नई कार्यकारिणी की अध्यक्ष श्री काज़िम रजा, उपाध्यक्ष सर सर्वश्रीअलमदार हुसेन, जलाल हैदर , बेताब हल्लौरी ,मोहम्मद मेहदी , मोहम्मद बिल्डर तथा राजा रॉयल चुने गए। महामंत्री पद पर इन्तेजार हुसैन शबाब पुनः चुने गये।
संयुक्त सचिव श्री मेहदी हैदर पप्पू, श्री शराफत हुसेन, श्री मोहम्मद महदी, श्री सरफराज़ मंसब का इंतेखाब किया गया उपसचिव श्री मोहम्मद अब्बास, श्री इकबाल मेहंदी, श्री इक्तेदार हुसेन, कामरान अब्बास, फैज़ शुजा अब्बास एवं मसूद अख्तर का चयन किया गया। सचिव, अमारी श्री शहनवाज़ हुसेन ओर उन की टीम में श्री इमाम हैदर बबलू, श्री अकील हैदर पप्पू इसी प्रकार तबरुकात सचिव, गुलाम हुसैन और उनकी टीम के सदस्य सर्वश्री सरवर अब्बास ,अज़ीम हैदर , सैफ अब्वास व अली मेहदी मोजिज़ चुने गये। प्रचार मंत्री श्री अब्बास एच.एन.एफ श्रीआबिद ए बी, नज़र जाफरी, श्री समीर श्री फैज़ान व नौशाद नौशाद हैदर। कोषाध्यक्ष श्री आले रज़ा एवं ऑडिटर रियाज़ अहमद का इंतेखाब अमल में आया।