टांडा (अंबेडकरनगर) पावरलूम उद्योग की बदहाली और रोज़गार संकट से जूझ रहे टांडा के बुनकर समाज ने शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को सामूहिक दुआ ख्वानी का आयोजन किया। जामा मस्जिद, दरगाह हजरत शाह रफीउल्लाह अहद समेत कई धार्मिक स्थलों पर हज़ारों की संख्या में लोग जुटे और कारोबार में बरकत व संकट से निजात की दुआ की।
बुनकरों का कहना है कि कपड़े की बिक्री ठप होने, कर्ज़ बढ़ने और बेरोज़गारी ने परिवारों को तोड़कर रख दिया है। इसलिए अब ईश्वर की शरण ही एकमात्र सहारा है। आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और गैर-राजनीतिक रहा।
नगर भर में इस दुआ ख्वानी की चर्चा रही और लोग इसे ऐतिहासिक कदम बताते रहे। समाज को उम्मीद है कि यह सामूहिक प्रार्थना संकट के अंधेरे में नई रोशनी की किरण साबित होगी।