इटावा। ज्योतिबा फुले स्टेडियम में सीबीएसई क्लस्टर-4 ईस्ट जोन गर्ल्स एवं बॉयज खो-खो प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-17 तथा अंडर-14 बॉयज एवं गर्ल्स वर्ग की टीमों के मैच संपन्न हुए। सभी मैचों में प्रतिभागी बच्चों ने उत्कृष्ट खेल भावना और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
केकेएफआई द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी ऑफिशल्स ने प्रतियोगिता को नियमों के अनुसार सफलतापूर्वक संपन्न कराया।आज दिनभर शेष मैच आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कुछ फाइनल मैच भी कराए जाएंगे।वहीं दो फाइनल मैच दिनांक 24 अगस्त,रविवार प्रातः10:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर संपन्न होंगे।यह जानकारी डॉ.कैलाश चंद्र यादव,निदेशक-प्रधानाचार्य,डीटीसी सीबीएसई ने दी।