बाराबंकी। बिजली समस्याओं को लेकर भाकियू दशहरी सगठन ने अधिशासी अभियंता विद्युत खंड घोसियाना घनश्याम त्रिपाठी को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सोपा। सगठन के प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी ने कहा ने यदि 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन विद्युत खंड घोसियाना में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। जनता की परेशानियों को देखते हुए यह ज्ञापन सौंपा गया है।
कस्बा बंकी समेत पूरे जनपद में घनी आबादी वाले बिजली के खभों की कवरिंग कराकर झूलते तारों को कवरिंग कराया जाए वह जनपद में जितने भी ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं सबको कवरिंग कराया जाए ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके यूनियन के देवा ब्लॉक अध्यक्ष दिलशाद हुसैन ने बताया कि बरसात के मौसम मे तमाम घटनाएं देखने को मिली हैं इसलिए देवा कस्बा जहाँ भारी संख्या में जायरीन आते-जाते हैं, वहाँ बिजली के खुले खंभे और झूलते तार कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकते हैं।
देवा कस्बे की घनी आबादी में लगे बिजली के खंभों को कवरिंग कराई जाए। बिजली के कनेक्शन के जो तार घरों तक गए झूलते तारों को सही ढंग से कवर किया जाए। अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए बार-बार होने वाली लाइट ट्रिपिंग से जनता को राहत दिलाई जाए ताकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सुरक्षित रह सकें। मीटर रीडिंग की नियमितता सुनिश्चित की जाए, क्योंकि कई-कई महीनों तक रीडिंग नहीं निकाली जाती है।
कि संगठन चाहता है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से हो लेकिन यदि विभाग ने उदासीनता बरती तो यूनियन धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करने में पीछे नहीं हटेगी। मुख्य रूप से मौजूद रहे सुशील कुमार यादव अयोध्या मंडल महामंत्री, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्राम भारती, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साहिल, जिला सचिव मोहम्मद अलीम आदि लोग मौजूद रहे