बीएसए ने स्टाफ से मांगा स्पष्टीकरण, खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच
हमीरपुर। मौदहा ब्लॉक के कुन्हेटा प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्वतंत्रता दिवस के बाद विद्यालय बंद करते समय शिक्षकों ने कक्षाओं का निरीक्षण नहीं किया। इस दौरान एक कुत्ता कक्षा के भीतर बंद हो गया, जो भूख-प्यास से तड़पकर तीन दिन बाद मर गया।
जन्माष्टमी और रविवार की छुट्टियों के चलते विद्यालय लगातार तीन दिन बंद रहा। मंगलवार को जब स्कूल खुला तो कक्षा से दुर्गंध आने लगी। सफाई के दौरान जब कुत्ते का शव मिला तो सफाई कर्मचारी ने उसे हटाने के लिए 500 रुपये की मांग की। आरोप है कि शिक्षकों ने भुगतान करने से इंकार कर दिया और बच्चों को 50 रुपये का लालच देकर शव हटवाने का प्रयास किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए विद्यालय स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है। खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है। बीएसए ने निर्देश दिया कि भविष्य में विद्यालय बंद करने से पूर्व सभी कक्षाओं का निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित रहे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।