अम्बेडकरनगर- माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश की अवहेलना देखनी हो तो जनपद के थाना अलीगंज स्थित मेला हारून रशीद में आ जाइये जहां पर एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश की अवहेलना करते हुए टांडा फैजाबाद मुख्य मार्ग को मेला की वजह से बन्द कर दिया गया है वहीं मुख्य मार्ग बन्द होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर आने वाले मरीज दवा इलाज के लिए नाकों चने चबा रहे है उनको पहले ही रोक दिया जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें भरी धूप में पैदल अस्पताल तक जाना पड़ रहा है जिसकी वजह से वह और बेहाल हो जा रहे है जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि किसी भी तरह से मुख्य मार्ग बाधित न किया जाए इसी वजह से सड़कों पर नमाज भी प्रतिबंधित है लेकिन वहीं दूसरी तरफ शहीद हारून रशीद के उर्स पर मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ मेले में भी नियम कानून को ताक पर रखकर खतरनाक झूलो का संचालन किया जा रहा है जिसपर नवयुवक खतरनाक स्टंट करते हुए देखे जा रहे है चर्चा है कि इन झूलो का कोई परमीशन भी नहीं है इस बारे में जब सम्बंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो थानाध्यक्ष अलीगंज का फोन नहीं उठा वही उपजिलाधिकारी टांडा कोर्ट पर होने की वजह से फोन नहीं उठाए जबकि मेले में नियम कानून को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है।