एड्रॉइड फाउंडेशन, जो शिक्षा सशक्तिकरण के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संस्था है। प्राइमरी स्कूल-I, टीकरमाफी में एक विशेष विद्यार्थी सहयोग पहल का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों को कॉपी, पेन, पेंसिल, ज्योमेट्री किट और अन्य आवश्यक अध्ययन सामग्री वितरित की गई। बच्चों के स्वास्थ्य और ताजगी को ध्यान में रखते हुए उन्हें पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया गया।
डॉ. आदित्य खम्परिया ने कहा कि
“हम मानते हैं कि हर विद्यार्थी को प्रारंभिक शिक्षण सामग्री और सहयोग मिलना चाहिए, ताकि संसाधनों की कमी उनकी शिक्षा और सीखने की प्रक्रिया में बाधा न बने।”
डॉ. नाथ, डॉ. लीना और डॉ. शंकर लाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें बेहतर करियर विकल्पों, अनुशासित अध्ययन आदतों तथा स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर प्रेरक विचार साझा किए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने कविता पाठ, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, नृत्य प्रस्तुतियां, खेल गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने आभार प्रकट करने के लिए भावपूर्ण गीत गाए और धन्यवाद-पत्र भेंट किए, जिससे वातावरण कृतज्ञता और उत्साह से भर गया।
एड्रॉइड फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए समान शैक्षिक संसाधनों की उपलब्धता पर जोर दिया और संस्था के उस मिशन को दोहराया जिसके अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार और सफलता का अवसर मिल सके।
इस अवसर पर बीईओ शिव कुमार यादव , डॉ. रविंद्र नाथ, डॉ. लीना एस. शिंपी , देव प्रकाश शुक्ल , अनुपम सिंह, पुष्पा देवी, राबिया आदि मौजूद रहे।