Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeBusinessIndependence Day 2025: PM मोदी ने दिया युवाओं को बड़ा तोहफा, आज...

Independence Day 2025: PM मोदी ने दिया युवाओं को बड़ा तोहफा, आज से शुरू होगी रोजगार योजना, किन्हें मिलेगा फायदा?

आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Independence Day speech) ने अपने भाषण के तहत करोड़ों युवाओं का बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने युवाओं के लिए आज से ही रोजगार योजना (pm viksit bharat rozgar yojana) की शुरुआत का ऐलान किया है। इस योजना के तहत युवाओं को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।

आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में भाषण दिया। इसके तहत उन्होंने युवा रोजगार और सशक्तिकरण को लेकर कई बातें कही। इसके साथ ही पीएम मोदी ने करोड़ों युवाओं का बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने युवाओं के लिए आज से ही रोजगार योजना की शुरुआत का ऐलान किया है। इस योजना के तहत युवाओं को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।

लेकिन ये 15 हजार रुपये किन युवाओं को मिलेंगे और पीएम विकसित भारत रोजगार योजना क्या है। आइए समझते हैं।

क्या है PM Viksit Bharat Rozgar Yojana?

पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा। ये पैसे उन युवाओं को मिलेंगे, जिनकी सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा कटता हो।

किन्हें मिलेगा फायदा?

ऐसे युवा जो 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच नई नौकरी ज्वाइन करते हैं।

उनकी सैलरी से हर महीने पीएफ कटता हो। इसका अर्थ हुआ कि ऐसे युवा जो इंटर्नशिप कर रहे हैं, उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा।

सैलरी से ईपीएफओ का पैसा अगस्त या उसके बाद काटा जाना चाहिए।

कैसे मिलेगा फायदा?
इस योजना के तहत 15 हजार रुपये दो किस्तों में दिए जाएंगे।

  • पहली किस्त जॉब शुरू करने के 6 महीने बाद मिलेगी।
  • और दूसरी किस्त 12 महीने बाद दी जाएगी।

इस योजना के तहत सिर्फ युवाओं को नहीं, बल्कि कंपनियों को भी फायदा मिलेगा।

क्या मिलेगा कंपनियों को फायदा?

ऐसी कंपनी जो ईपीएफओ के तहत रजिस्टर्ड हैं और युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी, उन्हें इसका फायदा मिलेगा। लेकिन कंपनी को कुछ शर्ते पूरी करनी होगी।

  • जैसे अगर स्टाफ 50 से कम है, तो 2 लोगों को हायर करना होगा।
  • अगर स्टाफ 50 से ज्यादा है, तो कम से कम 5 लोगों को हायर करना होगा।

अब अगर पैसों की बात कि जाएं, तो कंपनी को हर एक युवा कर्मचारी के बदले 3000 रुपये तक मिल सकते हैं। ये अमाउंट सैलरी पर निर्भर करता है। ये पैसे कंपनी को 6,12,18 और 24 महीनों के अंतराल पर दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular