शाहजहांपुर //उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देशों के क्रम में स्थानीय स्तर पर रेडक्रॉस के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार से उनके ऑफिसर कॉलोनी स्थित सरकारी आवास कैंप कार्यालय में मुलाकात कर आपदा प्रबंधन में रेडक्रॉस के सहयोग का पत्र दिया।
अपर जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए डॉ. जौहरी ने बताया कि 06 अगस्त को लखनऊ स्थित रेडक्रॉस भवन में बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा उत्तर प्रदेश की प्रबंध समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें रेडक्रॉस के अतिरिक्त रेडक्रॉस द्वारा जिला स्तर पर बाढ़-आपदा से प्रभावित जिलों को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए जिला स्तर से राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाना है।
वर्तमान में वर्षा-आपदा से प्रभावित जरूरतमंद लोग, जिनके कच्चे, खपरैल व झोपड़ीनुमा मकान वर्षा के कारण टपक रहे हैं तथा जिनके परिवार के सदस्यों को असुविधा हो रही है, ऐसे लोगों को रेडक्रॉस द्वारा शीघ्र ही तिरपाल उपलब्ध कराए जाएंगे, जो प्राप्त किए जा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, यह भी संज्ञान में लाया गया कि यदि स्थानीय स्तर पर तत्काल आपदा प्रबंधन हेतु रेडक्रॉस से सहयोग की आवश्यकता हो, तो जिलाधिकारी/अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा-शाहजहाँपुर के अनुमोदन के पश्चात रेडक्रॉस के उद्देश्यों के अंतर्गत आवश्यकतानुसार सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।