Monday, August 11, 2025
spot_img
HomeMarqueeकजली मेले में कई जिलों से बुलाया गया पुलिस फोर्स

कजली मेले में कई जिलों से बुलाया गया पुलिस फोर्स

588 पुलिस कर्मी एवं तीन कंपनी पीएसी करेगी मेला की सुरक्षा

महोबा। कजली मेला के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले के अलावा बाहर से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया। मेले में जुटने वाली भीड़ पर नजर रखने के लिए मेला परिसर में वाच टावर बनाए गए हैं। कजली मेले में हर साल लाखों की भीड़ जुटती है। कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करता है।

कजली मेले में पुरूषों के अलावा महिलाओं की भी भारी भीड़ जुटती है। इसलिए बाहरी जिलों से महिला पुलिस भी बुलाई जाती है। जिला मुख्यालय में पुलिस ने डेरा जमा लिया है। शनिवार को शहर में चारों तरफ पुलिस ही नजर आई। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिले के अलावा बाहरी जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है।

एसपी ने बताया कि बांदा हमीरपुर चित्रकूट से एक एक डिप्टी एसपी की तैनाती मेले में की गई है, चार डिप्टी एसपी मेले की निगरानी करेंगे। साथ ही जिले के 4 इंस्पेक्टर, 10 सब इंस्पेक्टर के अलावा बांदा से 30 चित्रकूट से 10 हमीरपुर से 20 सब इंस्पेक्टर कुल 70 सब इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। 8 महिला उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है।

हेड कांस्टेबिल रैंक के 313 पुलिसकर्मियों मे जिले की पुलिस के 38 बांदा से 130, चित्रकूट से 55 हमीरपुर से 90 हेड कांस्टेबिल सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इसी प्रकार महिला पुलिस कर्मियों में जिले से 15, बांदा से 25, चित्रकूट से 10 हमीरपुर से 15 कुल 65 महिला कांस्टेबिल के अलावा उप निरीक्षक यातायात 4, हेड कांस्टेबिल टीपी 34, फायर टेंडर 03, एलआईयू के दो निरीक्षक, कांस्टेबिल एलआईयू के 10 एवं ए एस के चेक 01 पुलिसकर्मी के आलावा दो कंपनी पीएससी एक प्लाटून फ्लोड पीएससी की तैनाती की गई है इस प्रकार पूरे मेला में अलग अलग ड्यूटियां मंडल के सभी जनपदों से आए कर्मियों को लगाया गया है। साथ ही दो सीओ इनर कार्डन एक सीओ आउटर कार्डन पर लगाए गए है। ताकि 15 दिन चलने वाले मेले की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular