महान क्रांतिकारी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय हित में करें कार्य — शकील अंसारी
सुल्तानपुर। शनिवार 9 अगस्त को कांग्रेसियों ने अगस्त क्रांति दिवस मनाया। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आजादी के महानायक एवं वीर सपूतों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी व जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारियो के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया, उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में संगोष्ठी का आयोजन कर आजादी के महानायकों के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अगस्त क्रांति का दिन ऐतिहासिक दिन है, इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ का नारा दिया गया था। आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजी शासन के खिलाफ यह अंतिम और निर्णायक जंग लड़ी गई थी, आंदोलन कारियों ने 8 अगस्त 1942 को अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन के साथ संपूर्ण स्वतंत्रता का नारा पूरे देश में गुंजायमान किया था। हमें शहीदों व महान क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए और यही हमारी बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।पीसीसी सदस्य हौसिला भीम ने कहा कि कांग्रेस लोगों के हक की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है।
अंग्रेजों भारत छोड़ो, मंगलयान, हरित क्रांति, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में कांग्रेस का विशेष योगदान रहा है। कांग्रेस ने नल, बिजली, स्कूल, अस्पताल समेत इस देश को बहुत कुछ दिया है। हिन्दुस्तान की आजादी से लेकर आज तक इस देश को कांग्रेस ने अपना सर्वस्व दिया है।जिला महासचिव आवेश अहमद व कांग्रेस नेता सलाउद्दीन हाशमी ने कहा कि हमें शहीदों व महान क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए और यही हमारी बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी मो इमरान खान, रियाज़ अहमद, मेराज अहमद, सुरेश चंद्र मिश्र, अवधेश गौतम, जाकिर हसन, इंतज़ार अहमद, सुनील सिंह चौहान, हौसिला कनौजिया, श्याम लगन कोरी, शीतला प्रसाद शाहू, नंदलाल गौतम, हाजी फिरोज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।