इटावा। सेवन हिल्स इंटर कॉलेज में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में एक यादगार उत्सव आयोजित कर त्यौहार के महत्व और उसके सांस्कृतिक उद्देश्य को परिलक्षित किया गया।समारोह की शुरुआत एक विशेष प्रातःकालीन प्रार्थना सभा से हुई जिसमें रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ दुबे ने कहा कि भाई-बहन के पवित्र प्रेम बंधन से जुड़ा यह पर्व भारत की पारिवारिक एवं सामाजिक एकता तथा परस्पर सद्भाव की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत को भी परिलक्षित करता है और आज हमारे विद्यालय के बच्चों ने यहां उसी त्योहारी स्वरूप को दर्शाया है,जो बहुत ही सराहनीय और प्रेरक है।कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने राखी बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी रचनात्मकता और पारंपरिक मूल्यों का प्रदर्शन किया।लड़कियों ने प्रेम, सुरक्षा और आपसी सम्मान का प्रतीक, लड़कों की कलाई पर सुंदर राखियाँ बाँधीं।
गीत,नृत्य और नाटकों सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस अवसर की शोभा बढ़ा दी।शिक्षकों ने भी त्योहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को साझा किया और छात्रों को एकता और प्रेम के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।पूरे विद्यालय को रंग-बिरंगे रिबन,पोस्टर और हस्तनिर्मित राखियों से सजाया गया था,जिससे उत्सव का माहौल बना रहा।कार्यक्रम का समापन छात्रों के बीच मिठाइयों और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ हुआ।यह एक यादगार उत्सव था जिसने सभी के बीच सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा दिया।इसके साथ ही सेवा भारती समिति द्वारा संचलित श्री गणेश छात्रावास(चौखरी रोड)में असम, मिजोरम के बनवासी समाज के बच्चों को भी विद्यालय की विद्यार्थीओं के द्वारा राखी बांधी गई।इस शुभ अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शिवकिशोर दुबे, ट्रस्टी सुनील राजपूत एवं प्रधानाचार्य सौरभ दुबे ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।