ब्राह्मण महिला सभा की ओर से रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सनातन पब्लिक स्कूल में कक्षा छह ,सात और आठ की छात्राओं द्वारा राखी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें सभी छात्राओं ने अनिवार्य रूप से भाग लिया ।सभी ने बहुत सुंदर सुंदर राखियां बनायी जिसमें निर्णय करना लगभग असंभव था। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा छह की छात्रा ख़ुशबू कक्षा सात की छात्रा आदिया तथा कक्षा आठ की छात्रा ख़ुशी ने प्राप्त किया
द्वितीय स्थान कक्षा छह की छात्रा अंशिका कक्षा सात की छात्रा हर्षिता तथा कक्षा आठ की छात्रा आराध्या ने प्राप्त किया । तृतीय स्थान कक्षा छह की छात्रा मानवी कक्षा सात की छात्रा सुमेधा तथा कक्षा आठ की परी ने प्राप्त किया । इसके अलावा कविता ,ईश्वी ,कनिष्का ,आध्या ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । श्वेता तिवारी ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि वे संस्कृति को नहीं भूल चाहिए और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए इस प्रकार की छोटी छोटी प्रतियोगिताओं से बच्चों में त्योहारों के प्रति उत्साह दोगुना बढ़ जाता है
सीमा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता है सरोज हटवाल द्वारा सभी को पुरस्कार वितरित किए गए पुरस्कार प्राप्त करके बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता, शशांक त्यागी ,शेफाली रस्तोगी ,ममता रस्तोगी ,हिमांशु गुप्ता मौजूद रहे इस अवसर पर सनातन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजीव चावाका विशेष सहयोग रहाil.