Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeMarqueeबलिदानियों की गाथा में है, देशभक्ति का जीवंत संदेश – प्रो....

बलिदानियों की गाथा में है, देशभक्ति का जीवंत संदेश – प्रो. वंदना सिंह

काकोरी शताब्दी समारोह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सम्पन्न

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटना काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह का समापन हुआ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि भारत की आज़ादी अनगिनत ज्ञात और अज्ञात शहीदों के बलिदान का परिणाम है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि इस आज़ाद देश की रक्षा करें और इसके विकास में सक्रिय योगदान दें। कहा कि अमर बलिदानियों की गाथा सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि देशभक्ति का जीवंत संदेश है।

उन्होंने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान एवं राजेंद्र लाहिड़ी जैसे काकोरी के वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।कुलपति के साथ कुलसचिव विनोद कुमार सिंह, वित्त अधिकारी तथा विश्वविद्यालय के शिक्षक गण ने मातादीन, बल्लू राम, बांके मार्ग पर स्थित शहीद मार्ग पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राकेश यादव, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. चंदन सिंह, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. अनुराग मिश्रा, डॉ. अंकित सिंह, डॉ. रजित राम सोनकर, डॉ. अवधेश कुमार, तथा सुशील प्रजापति सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular