राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का प्रतिकार न करने का कारण अदाणी के खिलाफ अमेरिकी जांच है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की धमकियों के अनुरूप अमेरिका के अतिरिक्त टैक्स लगाने की घोषणा से पहले भारत की ओर से मुखर जवाब नहीं देने का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा।
भारत पर 25 प्रतिशत व्यापार शुल्क लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की और दंडात्मक टैक्स लगाने की ताजा धमकी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतिकार नहीं करने को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उन पर बेहद तीखा हमला किया है।
साथ ही कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अमेरिका में उद्योगपति अदाणी के मामले में चल रही जांच के चलते ट्रंप की बार-बार दी जा रही धमकियों के बावजूद पीएम मोदी उनके सामने टिक नहीं पा रहे हैं। ट्रंप की धमकियों के अनुरूप बुधवार को अमेरिका के अतिरिक्त टैक्स लगाने की घोषणा से पहले नेता विपक्ष ने भारत की ओर से इसका मुखर जवाब नहीं देने का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी पर तंज कसते हुए प्रहार किया।
राहुल गांधी ने किया पोस्ट
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में कहा ‘भारत, कृपया समझें, प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप की बार-बार की धमकियों के बावजूद उनके सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं। इसका कारण अदाणी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जांच है। एक धमकी मोदी, एए और रूसी तेल सौदों के बीच वित्तीय संबंधों को उजागर करने की है। मोदी के हाथ बंधे हुए हैं।’
नेता विपक्ष के इस तंज के बाद कांग्रेस डिजिटल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत तथा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास समेत पार्टी के कई नेताओं ने इसको लेकर पीएम पर निशाना साधना शुरू कर दिया। श्रीनेत ने कहा कि ट्रंप के 34 बार सीजफायर के दावे पर भी पीएम मोदी चुप रहे, पाकिस्तान के जल्लाद असीम मुनीर को ट्रंप ने दावत पर बुलाया और आतंकी पाकिस्तान को हमारे बराबर खड़ा कर रहे।
कहा कि इतना ही नहीं ट्रंप भारत को धोखेबाज कहते हुए रोज हमारा अपमान कर रहे मगर पीएम मोदी चुप हैं जिसे साफ है कि वह कमजोर और डर हुए हैं। श्रीनिवास ने कहा कि जब देश में एक कमजोर प्रधानमंत्री का शासन हो तो हर कोई औकात दिखाने लग जाता है और भारत के साथ वही हो रहा है।