जलालपुर अम्बेडकरनगर तहसील जलालपुर के सभागार में सोमवार को पाँच वरिष्ठ लेखपालों के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एक गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर तहसील प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों और लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने भावुक शब्दों और फूल-मालाओं से उन्हें सम्मानित किया साथ साथ धार्मिक पुस्तक को भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी श्री राहुल कुमार गुप्ता ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार श्रीमती गरिमा भार्गव और प्रशासनिक अधिकारी साधुराम दुबे उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त होने वाले लेखपालों में श्री घनश्याम वर्मा, श्री एजाज अहमद, श्री राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, श्री दुर्गा सिंह और श्री राजीतराम पाल शामिल हैं। हालांकि दुर्गा सिंह और राजीतराम पाल निजी कारणों से कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, परंतु उनके योगदान को भी मंच से याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी राहुल गुप्ता ने कहा राजस्व विभाग की रीढ़ लेखपाल होते हैं। इनके अनुभव और सेवा समर्पण के बिना किसी भी प्रशासनिक कार्य को गति नहीं दी जा सकती। सेवा निवृत्त लेखपालों ने अपने कार्यकाल में जो ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन दिखाया, वह हम सभी के लिए प्रेरणा है।
तहसीलदार गरिमा भार्गव ने भी वक्तव्य देते हुए कहा कि, सेवानिवृत्ति एक पड़ाव है, लेकिन सेवा और अनुभव की उपयोगिता आजीवन बनी रहती है। विभाग को इन लेखपालों के अनुभवों से हमेशा मार्गदर्शन मिलेगा। इस दौरान लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामकरण पाल, वरिष्ठ लेखपाल नेपाल, गुलनाज बानो, धर्मेंद्र सिंह, रशीद अंसारी समेत अन्य कर्मियों ने मंच से अपने-अपने संस्मरण साझा किए और सेवानिवृत्त लेखपालों के कार्यकाल की सराहना की।
कार्यक्रम का कुशल संचालन रशीद अंसारी ने किया। उन्होंने मंच से लेखपालों के कार्यकाल की झलकियां साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार इन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी कर्तव्य का निर्वहन किया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से सेवानिवृत्त लेखपालों को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, सुखद और सक्रिय भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कानूनगो शिवपूजन, श्रीप्रकाश राय, सुभाष यादव, गजेन्द्र पाल, अजय यादव, सुनील यादव, सुमित यादव सहित बड़ी संख्या में तहसील के राजस्व निरीक्षक और लेखपाल उपस्थित रहे।