युवा ब्राह्मण महामण्डल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। शहर में वायरल एक ऑडियो क्लिप ने पूरे शहर में तहलका मचा रखा है। इस सम्बन्ध में युवा ब्राह्मण महामण्डल ने बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रहे रईस राजपूत पर ब्राह्मण समाज के विरूद्ध की गयी अर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुये कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सजातीय बंधुओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुये जिलाधिकारी अमनदीप डुली को एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रईस राजपूत द्वारा सार्वजनिक रूप से ब्राह्मण समाज की मातृ-शक्ति के विरुद्ध अत्यंत अमर्यादित, अपमानजनक एवं भड़काऊ भाषा का प्रयोग करते हुए अशोभनीय गालियां दी गई हैं। कहा कि यह कृत्य न केवल ब्राह्मण समाज की गरिमा और भावनाओं को आहत करता है, बल्कि इससे सामाजिक समरसता, सौहार्द एवं जनपद की शांति व्यवस्था को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने उल्लेख किया कि रईस राजपूत पूर्व में भी कई अवसरों पर ब्राह्मण समाज के विरुद्ध इसी प्रकार की अभद्र टिप्पणियां कर चुके हैं, जिससे क्षेत्र में कई बार जातीय तनाव एवं हिंसा की संभावना बनी है।
वर्तमान प्रकरण में भी उनके द्वारा प्रयुक्त आपत्तिजनक शब्दों के वायरल वीडियो से ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है, और यदि समय रहते कठोर विधिक कार्यवाही नहीं की गई, तो जनपद की कानून व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण संभावना जतायी। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। हालांकि अपने कार्यालय से परिसर में ज्ञापन लेने पहुंचे डीएम अमनदीप डुली ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इस दौरान प्रतीश तिवारी एड., प्रदीप मिश्रा, रामदास श्रोतीय, पार्षद मनमोहन चौबे एड., अभय मिश्रा धवारी, शुभम पस्तोर, डा.दीपक पस्तोर, दीपेश उपाध्याय, नीलेश तिवारी, राहुल चौबे, अंशुल टोंटे, कृष्ण शर्मा, विकास झां, अजय दुबे, दिनेश पाण्डेय, राजकिशोर रावत, पुनीत तिवारी, शिवम तिवारी, कल्लू तिवारी, विपिन पाठक, रिंकू दुबे, दीपक पण्डा, अनमोल, आलोक चतुर्वेदी पत्रकार, अभिषेक मिश्रा, राजेश तिवारी, शक्ति पाठक, भुवनेश चतुर्वेदी, वेदप्रकाश लिटौरिया, अभिषेक दुबे, इन्द्रेश तिवारी, शिवम शर्मा, अनुज शर्मा, प्रशान्त शुक्ला, रामनरेश, दीपक पाराशर, मनीष दुबे दरोनी, सुरेन्द्र तिवारी, रवि मिश्रा, मानू शर्मा, रत्नेश दीक्षित, आदित्य, दीपक पस्तोर, सुभाष शर्मा के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।





