Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeपुस्तकालय के कमरे के गढ्ढे से एक महिला का मिला शव

पुस्तकालय के कमरे के गढ्ढे से एक महिला का मिला शव

शोहरतगढ़। सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड 4 दशरथ नगर में पोखरे के पास बन रहे पुस्तकालय के कमरे के गढ्ढे से एक महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को गढ्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड नंबर 4 दशरथ नगर में पिछले तीन माह से लाइब्रेरी का निर्माण हो रहा था। सम्बंधित ठेकेदार ने एक सप्ताह पहले सभी मजदूरों को रुपया देकर कहा कि कुछ दिनों के लिए काम बंद रहेगा।सोमवार की सुबह मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे तो देखा कि एक कमरे से दुर्गंध आ रहा है।मजदूरों ने इसकी जानकारी आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि व शोहरतगढ़ पुलिस को दी।

लाइब्रेरी का निर्माण हो रहें घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर प्रशांत कुमार, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ राहुल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रवीण व शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर कमरे के गढ्ढे को खोदवाने लगे तो देखा एक महिला का शव है उसके चेहरे पर चोट के निशान थे।काम कर रहे मजदूरों ने शव की पहचान बिहार के रहने वाले मजदूर शिवकुमार की पत्नी नींबू मांझी का बताया जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है वह सूट पहने हुई थी।काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि नागपंचमी के बाद से ही दोनों काम पर नहीं आ रहे थे।अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि मृतक महिला के पति से पूछताछ के लिए पुलिस की टीम उसके घर जाएगी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular