प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आज है। प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल और गोशाला का निरीक्षण भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री ने 10ः00 बजे जनपद में स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह गौरीगंज पहुॅचेंगे जहॉ राज्यमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर के उपरान्त 10ः30 बजे विकास भवन गौरीगंज में विकास कार्यो, राजस्व व्यवस्था, कानून व्यवस्था तथा सी0एम0आई0एस0 कार्यो की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे।
उसके बाद 12ः05 बजे जिला अस्पताल गौरीगंज का निरीक्षण तथा रक्तदान कैम्प का शुभारम्भ करेंगे तथा 12ः30 बजे गौरीगंज के कस्तूरबा गॉधी विद्यालय एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय संस्थान का निरीक्षण करने के उपरान्त 13ः00 बजे नये सर्किट हाउस गौरीगंज का निरीक्षण करेंगे। राज्यमंत्री ने 13ः30 बजे विकास खण्ड गौरीगंज के ग्राम पंचायत पड़री गौशाला का निरीक्षण करेंगे एवं 14ः00 बजे भाजपा कार्यालय गौरीगंज में कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता करने के उपरान्त राज्यमंत्री ने15ः30 बजे जनपद अमेठी से जनपद बाराबंकी के लिए प्रस्थान करेंगे।