Ramayana Budget नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म रामायण रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। मूवी की पहली झलक ने ही दर्शकों के बीच इतना बज क्रिएट कर दिया है कि बस लोग इसके सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार है। हाल ही में फिल्म के बजट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
रामायण (Ramayana) बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी है जिसका निर्देशन तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) जीत चुके नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) कर रहे हैं। पौराणिक फिल्म की तैयारी कई सालों से जोर-शोर से हो रही है।
बड़े-बड़े सितारों से सजी रामायण को बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स बिना किसी बजट को ध्यान में रखकर बेतहाशा पैसा खर्च कर रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि खुद फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) ने एक फिल्म क्रिटिक से ऐसा कहा है जिसने एक हालिया इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।
बेहिसाब है रामायण का बजट
जैसा कि आप जानते हैं कि फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा जोरों पर हो रही है कि रामायण को 4000 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। जब ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा से फरीदून शहरयार के पॉडकास्ट में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह 4 हजार करोड़ रुपये है या नहीं। मैंने यही सवाल नमित (रामायण के को-प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा) से भी पूछा और वह मेरे इस सवाल से काफी हर्ट हुए थे। उन्होंने कहा था, ‘मैं यहां बजट का हिसाब लगाने नहीं आया हूं। मैं शिद्दत से रामायण का पहला और दूसरा भाग बनाना चाहता हूं।'”
रामायण की स्टार कास्ट
मालूम हो कि नमित मल्होत्रा रामायण मूवी को केजीएफ स्टार यश के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यश फिल्म में रावण की भूमिका भी निभा रहे हैं। वहीं, रणबीर कपूर राम की भूमिका में हैं, जबकि सीता साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी बनी हैं। बाकी स्टार कास्ट के बारे में जानने के लिए आप नीचे लिस्ट देख सकते हैं।
- रणबीर कपूर – भगवान राम
- साई पल्लवी – माता सीता
- यश – रावण
- रवि दुबे – लक्ष्मण
- सनी देओल – हनुमान
- मोहित रैना – भगवान शिव
- काजल अग्रवाल – मंदोदरी
- रकुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा
- लारा दत्ता – कैकेयी
- अमिताभ बच्चन – जटायू
- अनिल कपूर – राजा जनक
- कुणाल कपूर – भगवान इंद्र
- विवेक ओबरॉय – विद्युतजिह्वा
- अरुण गोविल – राजा दशरथ
- आदिनाथ कोठारे – भरत
- राम्या कृष्णन – कौशल्या
- शीबा चड्ढा – सुमित्रा
- बॉबी देओल – कुम्भकरण