समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए पाठशाला अभियान शुरू किया गया है जिसमें बच्चों को ए फॉर अखिलेश बी फॉर बाबा साहब पढ़ाया जा रहा है। सहारनपुर में सपा नेता फरहाद आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है क्योंकि उन्होंने बच्चों को राजनीतिक अक्षर सिखाए थे। अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है और इसे शिक्षा विरोधी बताया है।
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पीडीए पाठशाला अभियान शुरू कर दिया गया है। पीडीए की पाठशाला में बच्चों को ए फोर अखिलेश, बी फोर बाबा साहब, सी फोर चौधरी चरणसिंह और डी फोर डिंपल पढ़ाया गया।
इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक स्थानीय समाजवादी पार्टी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सपा नेता के खिलाफ हुए एफआईआर पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है।
सपा नेता फरहाद आलम के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी सिटी व्योम बिंदल के अनुसार, कल्लरपुर गुर्जर गांव निवासी मेन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि स्थानीय सपा नेता फरहाद आलम गाडा एक “पीडीए पाठशाला” में बच्चों को “राजनीतिक अक्षर” सिखा रहे थे। शिकायतकर्ता का कहना है कि बच्चों को “ए फॉर अखिलेश”, “बी फॉर बाबासाहेब”, “डी फॉर डिंपल” और “एम फॉर मुलायम सिंह यादव” पढ़ाया जा रहा था।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कैप्शन लिखा, “पढ़ाई करने पर तो अंग्रेज भी एफआईआर नहीं करते थे। भाजपा का शिक्षा विरोधी चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। अब भाजपा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। निंदनीय।”
बता दें कि सहारनपुर के मल्हीपुर रोड़ नया गांव सिद्पुरा में वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा पीडीएफ पाठशाला शुरू की। गांव के बच्चों को एकत्रित किया। पाठशाला में बच्चों को राजनैतिक पाठ पढ़ाया। सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने गांव के बच्चों को पीडीए पाठशाला में बच्चों को ए फोर अखिलेश, बी फोर बाबा साहब और सी फोर चौधरी चरणसिंह पढ़ाते हुए दिखाई दिए।