Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeकजली मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

कजली मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

मेला स्थल से दो से तीन किलो मीटर दूर वाहनों की पार्किंग बनाने के दिए निर्देश

महोबा। उत्तर भारत के मशहूर ऐतिहासिक कजली मेला महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कजली मेला स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण कर जायजा लिया। एसपी के साथ पुलिस अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध करने और यातायात व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला परिसर में दो दुकानों के बीच के मार्गों को पर्याप्त चौड़ा रखा जाए, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। मेला स्थल के भीतर वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश भी दिए गए।

एसपी ने आयोजन समिति को आश्वस्त किया कि मेले के सुचारू आयोजन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी और हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर दीपक दुबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक विषय देव बुन्देला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मनीष कुमार पाण्डेय, प्रभारी यातायात सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular