पारा गांव स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण, लापरवाही उजागर, ग्रामीणों ने भी खोली पोल
जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर ब्लॉक अंतर्गत पारा गांव स्थित गौशाला में गुरुवार को अपर जिलाधिकारी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के समय गौशाला में एक भी गौवंश मौजूद नहीं मिला, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने विकास खंड अधिकारी सुमेरपुर व संबंधित सचिव को कड़ी फटकार लगाई।
ADM के निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने गौशाला की स्थिति पर खुलकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्षों से गौशाला में जानवरों के चारे के नाम पर सड़ा हुआ भूसा रखा गया है, जिसे मवेशियों को जबरन खिलाया जाता है। इस बाबत ग्रामीणों ने ADM को मौखिक रूप से शिकायत भी दर्ज कराई।
निरीक्षण के दौरान स्टेट हाइवे के किनारे जमीन पर बैठी दर्जनों गायें भी पाई गईं, जो गौशाला की व्यवस्था की पोल खोलती नजर आईं। ADM ने मौके पर ही अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर गौशालाओं और अन्ना पशुओं के प्रबंधन को लेकर की जा रही लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ADM ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि योगी सरकार द्वारा गौवंशों की सुरक्षा व देखभाल को लेकर दिए गए स्पष्ट निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजेंगी, जिसमें सुमेरपुर ब्लॉक के BDO, ग्राम सचिव एवं अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गौशाला के संचालन में भ्रष्टाचार की बू आ रही है और जानवरों के नाम पर धन निकालकर गौशाला को केवल कागजों में संचालित किया जा रहा है। मामले के उजागर होने के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।