प्रदर्शन के बाद सपाईयों ने कोतवाली पहुंचकर दी तहरीर
महोबा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन पर की गई अभद्र टिप्पणियों के विरोध में सपाईयों ने अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन कर विरोध जताया, बाद में कोतवाली में तहरीर दी देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया गया तो सपा कार्यकर्ता शांत नही बैठेंगे।
सांसद प्रतिनिधि सैयद शाहिद अली उर्फ राजू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पूरी महिला जाति का अपमान है। साथ ही करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश राणा द्वारा सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी भी निंदनीय है।
शाहिद अली ने कहा कि यह केवल दो महिला सांसदों का अपमान नहीं है। यह देश की मातृशक्ति के खिलाफ असभ्य मानसिकता को दर्शाता है। कार्यकर्ताओं ने पहले अंबेडकर पार्क पर नारेबाजी की। फिर पैदल मार्च करते हुए शहर कोतवाली पहुंचे। वहां नामजद तहरीर देकर दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
प्रदर्शन दौरान सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव, नगर अध्यक्ष रोशन अली, लोकेश राजपूत, प्राण सिंह यादव, ओम प्रकाश और मनीष सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। सपा सांसद प्रतिनिधि शाहिद अली राजू ने चेतावनी दी कि यदि जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो समाजवादी पार्टी व्यापक जन आंदोलन करेगी।
नगर अध्यक्ष रोशन अली ने आरोप लगाया कि डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाला मौलाना साजिद रशीदी बीजेपी का एजेंट है। वह समाज को बांटने और महिलाओं का अपमान करने की साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।