एक अगस्त रोष मार्च पर चर्चा एवं ब्लाक कार्यकारणी अटेवा डुमरिया गंज का हुआ विस्तार
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। एन पी एस/यूं पी एस व निजीकरण/मर्जर के खिलाफ अटेवा/एन एम ओ पी एस द्वारा एक अगस्त 2025 को राष्ट्र व्यापी रोष मार्च के क्रम में अटेवा सिद्धार्थनगर द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित रोष मार्च को सफल बनाने के लिए अटेवा डुमरियागंज इकाई की बैठक अमृतलाल ब्लॉक अध्यक्ष डुमरियागंज व ब्लाक संयोजिका अंजू के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल ने शिक्षक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनपीएस/ यूपीएस व निजीकरण देश व देश की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए अभिशाप है हम सभी इस अभिशाप से देश को मुक्त होने तक संघर्ष करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आए वीरेंद्र कुमार सक्सेना प्रदेश आई टी सेल सह प्रभारी अटेवा उत्तर प्रदेश ने सभी को अपने मुद्दे और संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की सलाह दी।
उजैर अहमद ने सभी शिक्षक कर्मचारियों को एक अगस्त के कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील करते हुए पुरानी पेंशन की महत्ता पर प्रकाश डाला, अनूप पाण्डेय ने सभी को निजीकरण और मर्जर से होने वाले व्यापक दुष्परिणामों से सचेत कराते हुए रोष मार्च में सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। अमृतलाल ब्लॉक अध्यक्ष डुमरियागंज ने बैठक में आये हुए सभी शिक्षक कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रोष मार्च में शामिल होने की अपील किया।
अटेवा डुमरियागंज कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अनूप कुमार पाण्डेय को संरक्षक, रामनाथ वर्मा को उपाध्यक्ष,पवन कुमार को उपाध्यक्ष, मोहम्मद फैय्याज अख्तर को उपाध्यक्ष, ममता भारती को महामंत्री महिला संवर्ग, के रूप में मनोनीत किया गया।
बैठक में राकेश वर्मा, दिग्विजय राय ,प्रेम चंद्र ब्लाक कोषाध्यक्ष, संजय मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेम सागर भनवापुर राजेश कुमार मीडिया प्रभारी, मारुत पाण्डेय महामंत्री अटेवा भनवापुर, राजेश कुमार मनोज कुमार, प्रदीप कुमार कनिकराम, जय प्रकाश मिश्रा, ओम प्रकाश, बब्लू यादव, संतोष पाण्डेय, मनीष चौरसिया, अरविंद, दिनेश, राम कुमार वर्मा, तिलक राम, राम दयाल, शशि कपूर, अब्दुर रहमान सहित तमाम शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।