सहज दुग्ध उत्पादक संस्था द्वारा आज दिनांक 28 जुलाई को लखपति दीदी सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
आज डीआर रिसोर्ट इस्लामनगर रोड़ बहजोई में सहज दुग्ध उत्पादक संस्था एवं स्वत: रोजगार विभाग के सौजन्य से पशुपालन / दुग्ध उत्पादन हेतु जागरुकता बढाये जाने हेतु तथा लखपति दीदी योजनान्तर्गत दुग्ध उत्पादन विक्रय कार्यों हेतु एक लाख से अधिक आय अर्जित करने वाली दीदियों को पुरुस्कृत एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में जागरूकता बढाये जाने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सहज एक दुग्ध उत्पादकों के स्वामित्व वाली एवं नई पीढ़ी की सहकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करने वाली संस्था है। यह उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों में कार्य कर रही 132000 सदस्यों वाली सबसे बड़ी संस्था है।
संस्था द्वारा आज उन सभी महिला सदस्यों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिन्होंने गत वर्ष एक लाख रुपये से अधिक की दुग्ध आपूर्ति की है। जनपद सम्भल में संस्था के 6300 सदस्य हैं, जिनमें 50% महिलाएं हैं। जनपद की 432 महिला सदस्यों ने एक लाख रुपये से अधिक की दूध आपूर्ति की है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया रहे। जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक ज्ञान सिंह एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) मानवेंद्र सिंह द्वारा संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई एवं “लखपति दीदियों” को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने अपने संबोधन में सहज मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि संस्था अपने सदस्यों को दूध का भुगतान समय पर सीधे उनके खातों में करती है, तथा कई सदस्यों ने ₹65 प्रति लीटर दूध मूल्य प्राप्त होने की पुष्टि की है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था द्वारा किसानों को मात्र ₹7000 में बायो गैस संयंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी वास्तविक लागत ₹38,000 है, यह कदम पर्यावरणीय संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में अत्यंत सराहनीय है।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में प्लास्टिक मुक्त वातावरण को अपनाने, कीटनाशक रहित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना की उपयोगिता तथा श्री अन्न योजना के लाभों को दैनिक जीवन में शामिल करने की आवश्यकता पर भी बल दिया और उपस्थित सभी को श्री अन्न योजना को जीवन शैली में उतारने की शपथ दिलाई। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा कहा गया कि परिश्रम एवं ईमानदारी से किसी भी व्यवसाय को आगे ले जाया जा सकता है।
संस्था के मुख्य कार्यकारी डॉ. प्रफुल्ल भानवाड़िया द्वारा बताया गया कि संस्था अपने दुग्ध उत्पादक सदस्यों के लिए कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम संचालित करती है, उच्च गुणवत्ता वाला पशु आहार उपलब्ध कराती है एवं अगस्त माह से पशु चिकित्सा सुविधा प्रारंभ करने जा रही है। एवं उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी संस्था के कार्यों, उद्देश्यों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिससे उपस्थित सभी लोगों को सहज के समग्र विकास मॉडल को समझने का अवसर मिला।
यह संपूर्ण कार्यक्रम सहज मिल्क प्रोड्यूसर लिमिटेड की सम्भल टीम द्वारा भली-भांति एवं सुनियोजित रूप से संचालित एवं सम्पन्न किया गया, जिसमें स्थानीय टीम की सक्रियता और समर्पण स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।