खंड विकास अधिकारियों की ओर से रोज समीक्षा बैठकें करने और पंचायत सचिवों की लाख कोशिश के बावजूद जिले में फैमिली आई डी जारी करने का काम पचास फीसदी भी नहीं पूरा हो पाया है।
जिले में फैमिली आई डी जारी करने का काम पिछले दो महीने से चल रहा है।डी डी ओ रोज शाम को वर्चुअल मीटिंग कर समीक्षा करते हैं और प्रगति बढ़ाने के लिए अधीनस्थों को डांट फटकार लगाते हैं।रोज की डांट सुनने के बाद भी पंचायत सचिव काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
सोमवार को जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह ने शाम पांच बजे के बाद विकास खंड अमेठी के पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अनुपस्थित पंचायत सचिवों पर खासी नाराजगी जताई और उपस्थित पंचायत सचिवों को कम प्रगति मिलने पर कड़ी डांट लगाई।
खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह को लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।
पटल सहायक सिकंदर, तकनीकी सहायक नदीम, ए डी ओ मनीराम सरोज, वरिष्ठ लेखाकार अशोक सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश चंद्र यादव,विपिन तिवारी, संदीप कुमार, नेहा सिंह आदि मौजूद रहे।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से पूछने पर उन्होंने जिले में फैमिली आई डी की प्रगति 46.43प्रतिशत बताई है।