पीलीभीत। वन विभाग पीलीभीत में 3 राज्यों से 45 बनाधिकारी कार्य ट्रेनिंग पर आए हुए हैं जिनसे 11:00 बजे बनाअधिकारी डीएफओ मनीष सिंह ने वन अधिकारियों के साथ डीएफओ पीलीभीत मनीष सिंह वर्कशॉप कर सभी वनाधिकारीयों से मुलाकात की सभी को टाइगर रिजर्व के बारे में सभी को विस्तार से बताया और कहा कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व 37 किलोमीटर एरिया में है।
जिसकी सीमा नेपाल और लखीमपुर जिले में लगती है टाइगर रिजर्व पीलीभीत जनता के लिए 15 नवंबर से 15 जून तक खुला रहता है जिसमें देश और विदेश के लोग घूमने आते हैं. वनाधिकारियों की जानकारी के अनुसार : ये वनाधिकारी तीन राज्यों से 5 दिन के लिए ट्रेनिंग पर आए हैं जिसमें राजस्थान से 42 वनाधिकारी आए हैं।
नागालैंड से तीन वनाधिकारी ट्रेनिंग पर आये व महाराष्ट्र से एक वनाधिकारी ट्रेनिंग पर आए हैं जिसमें 20 महिलाएं बनाधिकारी हैं इन वनाधिकारीयों की ट्रेनिंग 2 साल की होती है जो 20 अगस्त को पूरी हो रही है और यह बना अधिकारी की टीम देहरादून से आई है।