जलालपुर।अम्बेडकरनगर। अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक पर बैठे चालक समेत तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना देख मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी नगपुर जलालपुर भेजा जहां एक युवक की चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वहीं दोनों अन्य युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
दुर्घटना मालीपुर थाना के अकबरपुर मार्ग स्थित आर डी टेंट हाउस के पास घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के जगतुपुर बिल्टई गांव निवासी दीपू उम्र 25 गांव के ही शुभम और ऋतिक को बाइक पर लेकर मालीपुर आ रहा था।तीनों युवक बाबा भोलेनाथ की नगरी से जल लेने के लिए सिला सिलाया कपड़ा खरीदने के लिए मालीपुर आ रहे थे।
जब शुक्रवार की दोपहर में अकबरपुर मार्ग स्थित आर डी टेंट हाउस पहुंचे सामने से आ रही चार चक्का वाहन ने टक्कर मार दिया।तीनों बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़े और सिर समेत अन्य अंगों पर गंभीर चोटे आई।इसी दौरान चार चक्का वाहन चालक लेकर फरार हो गया। राहगीरों और पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी नगपुर जलालपुर ले गए जहां एक की मौत हो गई शेष घायलों का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से वाहन की पहचान की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।