Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurउत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीईओ बार को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीईओ बार को सौंपा ज्ञापन

चयन वेतनमान की आफलाइन पत्रावलियां भेजी जाए बीएसए कार्यालय -ब्रजेश चौरसिया

ललितपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली)ब्लॉक इकाई बार के अध्यक्ष ब्रजेश चौरसिया,मंत्री जितेंद्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों के चयन वेतनमान से संबंधित एवं अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन बीईओ बार शैलजा व्यास को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए उनके निस्तारण की मांग की।ज्ञापन सौंपते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि ब्लॉक बार के परिषदीय विद्यालयों में पदस्थ जिन शिक्षकों ने 31 दिसम्बर 2024 को दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है उनका चयन वेतनमान ऑनलाइन प्रक्रिया बाधित होने के कारण अभी तक लंबित है।उन्हें इसका लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।

उन्होंने संगठन के माध्यम से मांग की है कि अध्यापकों की पत्रावलियां बीआरसी कार्यालय बार से आफलाइन आधार पर पूर्ण कराते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित की जाए जिससे अध्यापकों को चयन वेतनमान का लाभ मिल सके।ब्लॉक मंत्री जितेंद्र जैन ने कहा कि विद्यालयों में एमडीएम के खाद्यान्न की कमी हमेशा बनी रहती है।खाद्यान्न विभाग को सूचना देकर खाद्यान्न की कमी को दूर किया जाए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश चौरसिया,मंत्री जितेंद्र जैन,कोषाध्यक्ष मुकेशबाबू नरवरिया,जिला संगठन मंत्री अरविंद सिंह राजपूत,संजय कुशवाहा,मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र जैन,दीपक सिंघई,संतोष वर्मा,अरविंद सिंह चौहान,उदयभान सिंह,रमाकांत चौरसिया,महेंद्र राजपूत,महेश निरंजन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular