Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeMarqueeभीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर बसपाइयों का प्रदर्शन

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर बसपाइयों का प्रदर्शन

प्रतिमा तोड़े जाने वाले पर हो NSA के तहत कार्रवाई – हरिराम कश्यप

शाहजहांपुर, जनपद के थाना निगोही क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर अंबेडकरवादी संगठनों और बसपाइयों में रोष देखने को मिल रहा है, आपको बता दें थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम परसोना खलीलपुर में बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ दी गई है जिसका शिवम सिंह पर आरोप लगा है जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिराम कश्यप और उनकी टीम द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए अंबेडकरवादी संगठनों के साथ एक संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सोपा गया जिसमें मांग की गई है कि भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने वाले व्यक्ति पर NSA के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए ताकि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने जैसे कृत को करने के लिए सौ वार सोचना पड़े

हरिराम कश्यप ने कहा जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से लगातार संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है उन्हें तोड़ा जा रहा है और भाजपा के नेता अंबेडकर साहब के नाम पर दलित पिछड़ों का वोट लेना चाहते हैं अगर हकीकत में भाजपा अंबेडकर साहब को मानती है तो एक कानून बनाया जो भी अंबेडकर साहब की प्रतिमा को खंडित करेगा या तोड़ेगा उस पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी ज्ञापन में बसपा कार्यकर्ताओं और द्रविड़ फौज के कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर की दूसरी प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की है ज्ञापन में कहा गया है कि जब तक परसौना खलीलपुर गांव में शांति व्यवस्था का माहौल न बने तब तक पार्क पर फोर्स तैनात की जाए ज्ञापन देने वालों में अमित कुमार आजाद सुरजीत सिंह फिरोज रजा मंसूरी रामू सिंह सुनील कुमार रजनीश कन्नौजिया बसपा नेता महेश गौतम परमजीत सिंह राजेश्वर सिंह जाटव आदर्श कुमार गौतम अमित कुमार वाल्मीकि बलकरण गौतम नीरज गौतम अजय कुमार बसपा जिला अध्यक्ष हरिराम कश्यप सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular