Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeMarqueeउर्मिल बांध का पानी कैमहा गांव में घुसा, तीन मकान ढह गए

उर्मिल बांध का पानी कैमहा गांव में घुसा, तीन मकान ढह गए

गांव में पानी घुसने से लोग दूसरे मुहल्लों में ले रहे शरण

महोबा। सदर तहसील के कैमाहा गांव में उर्मिल बांध से छोड़े गए पानी ने तबाही मचा दी है। बांध के सात फाटक एक साथ खोलने से नदी का पानी रिहायशी इलाकों में पहुंच गया। कुशवाहा मोहल्ला पूरी तरह जलमग्न हो गया है। लोग इधर उधर रहने को मजबूर है, प्रशासन द्वारा भी उर्मिल बांध के फाटक खोलने से पहले डूब क्षेत्र के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया था।

उर्मिल बांध में क्षमता से अधिक बारिश का पानी दआ जाने से सिंचाई विभाग के अधिकारियो ंने बांध के सात फाटक खोल दिए थे, जिससे पानी का फैलाव हो जाने के बाद बांध का पानी कैमहा गांव के कुशवाहा मुहल्ला में घुस गया। जिससे तीन मकान ढह गए और तमाम घरों में पानी घुसने से सैकड़ों लोग बेघर हो गए। अब गांव के लोग रिश्तेदारों और दूसरे मुहल्लों में रहने को मजबूर है। उर्मिल बांध से छोड़े गए पानी के तेज बहाव में श्यामलिया कुशवाहा, मातादीन कुशवाहा और मदनलाल कुशवाहा के मकान पानी में बह गए। चारों ओर पानी भरने से गांव का बाहरी संपर्क टूट गया है। निचले इलाके के लोग ऊंचाई वाले घरों में शरण ले रहे हैं।

कुशवाहा मोहल्ले में अधिकांश मकान जल भराव के चलते पानी मे डूब गए है। और धीरे धीरे मकान गिरते जा रहे है। गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त मकान मालिकों में खिलैया, नत्थू, ललिया, रामगोपाल, गंगू, भवानीबाई, अच्छेलाल, भग्गू, ललता, श्यामलिया, मातादीन, मदनलाल, दुर्जन, भवानी, रामकिशन, गोवर्धन और घसीटा शामिल हैं। स्थिति का जायजा लेने लेखपाल शिवभान, कानूनगो और श्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन ने नुकसान की सूची उच्च अधिकारियों को भेज दी है। लेखपाल के अनुसार प्रभावित परिवारों को जल्द ही खाद्यान, तिरपाल, आर्थिक सहायता और पीएम आवास योजना के तहत पुनर्वास का लाभ दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular