Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeEntertainmentSaiyaara Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन डबल डिजिट कमाई...

Saiyaara Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन डबल डिजिट कमाई ने चौंकाया, तोड़े डाले कई बड़े रिकॉर्ड

Saiyaara Box Office Collection मेन लीड के बीच ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब गाने एक इमोशनल कहानीरोमांस और एक खूबसूरत लव स्टोरी सैय्यारा में वो सब है जो नई जेनरेशन के किसी भी व्यक्ति के दिल को छूने के लिए काफी है। मोहित सूरी की फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड रोल निभाया है। जानिए पहले दिन का कलेक्शन?

मोहित सूरी (Mohit Suri) अपनी अपकमिंग म्यूजिकल फिल्म ‘सैय्यारा’ (Saiyaara Collection) के साथ रोमांटिक जॉनर में वापसी कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म से अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही बहुत बज पैदा कर दिया है और कई फैंस ने तो इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है।

फिल्म का म्यूजिक भी लाजवाब

सैयारा की रिलीज से फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सभी को चौंका दिया। फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहले दिन 9.4 करोड़ रुपये से अधिक की एडवांस बुकिंग के साथ यह 2025 की तीसरी सबसे बड़ी प्री-सेल बन गई। इस हिसाब से इससे केवल छावा और सिकंदर ही आगे हैं। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां एक ओर इंटरनेट पर लोग युवा कलाकारों के अभिनय और दमदार कहानी की सराहना कर रहे हैं, वहीं कई ने मोहित सूरी के निर्देशन को बेहतरीन बताया। इसके अलावा फिल्म के गाने पहले ही कानों में मधुर संगीत घोल चुके हैं।

कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?

फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 20 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं अगला दिन वीकेंड है तो इस बात में कोई दो राय नहीं अगर सैयारा का कलेक्शन पहले तीन दिनों में 40 करोड़ का टोटल आंकड़ा छू ले।

इस भारतीय फिल्म को छोड़ा पीछे

डबल डिजिट की ओपनिंग के साथ सैय्यारा ने किसी भी हिंदी फिल्म में डेब्यू कलाकार द्वारा सबसे ज्यादा ओपनिंग-डे कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड इससे पहले धड़क के नाम था, जिससे 2018 में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने डेब्यू किया था। इस फिल्म ने रिलीज के दिन भारत में 8.76 करोड़ की नेट इंडिया में कमाई की थी।

क्या है सैयारा की कहानी?

सैयारा को अक्षय विधानी ने प्रोड्यूस किया है। निर्माताओं के अनुसार, यह रोमांटिक जॉनर की फिल्म है जो दो बच्चे वाणी और कृष की प्रेम कहानी है। अहान पांडे ने एक रूखे और सेल्फ सेंटर्स सिंगर की भूमिका निभाई है, जबकि अनीत पड्डा ने एक शर्मीली सॉन्ग राइटर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular