जीआईसी के प्रधानाचार्य पर 3,57,955 रुपए गबन करने की हुई पुष्टि।
सुल्तानपुर। राजकीय इंटर कालेज, सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी पर शैक्षिक भ्रमण के नाम पर 357955 रुपया गबन करने की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारी द्वारा जीआईसी के प्रधानाचार्य पर गबन किए गए उपरोक्त शासकीय धन की वसूली करने और विभागीय कार्यवाही करने की संस्तुति की गई है। शिकायतकर्ता अमित कुमार ने जीआईसी के प्रधानाचार्य पर पुरातन छात्र सम्मेलन में प्राप्त धन, शैक्षिक भ्रमण के नाम पर आवंटित राशि एवं विद्यालय के अन्य मदो के सरकारी धन उपयोग अपने हित में करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने शिकायतकर्ता के द्वारा जीआईसी के प्रधानाचार्य पर लगाए गए गंभीर वित्तीय आरोप की जांच के लिए सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर और सहायक वित्त एवं लेखाअधिकारी सुल्तानपुर को दो सदस्यीय जांच समिति बनाते हुए अनियमितता की जांच कराई। जांच समिति की जांच आख्या (पत्रांक आर.एम.एस.ए./ जांच/ 144/ 2025 –26 दिनांक 31 मई 2025) में राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के विकास के लिए शासन द्वारा आवंटित कंपोजिट ग्रांट, स्पोर्ट्स ग्रांट, टीएलएम ग्रांट, यूथ एवं इको क्लब ग्रांट, कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम ग्रांट, उपचारात्मक शिक्षण ग्रांट, सामुदायिक सहभागिता ग्रांट,
एसएमडीसी प्रशिक्षण ग्रांट, खेलकूद सामग्री ग्रांट, गणित क्लब एवं विज्ञान क्लब ग्रांट, कंपोजिट ग्रांट, सामुदायिक सहभागिता ग्रांट, हेल्थ कैंप ग्रांट आदि के भुगतान में वित्तीय नियमों का पालन नहीं किया गया है। तो दूसरी तरफ राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के छात्रों के शैक्षिक भ्रमण संबंधी भुगतान में प्रधानाचार्य के द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमितता की गई है। प्रधानाचार्य द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के 1404 छात्रों को राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान,जायस अमेठी में शैक्षिक भ्रमण के लिए भेजना दिखा कर 696955 रुपए का आहरण किया गया।
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान,जायस अमेठी ने लिखित रूप से बताया है कि राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर से कुल 678 छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया है। जांच अधिकारी ने अपनी जांच आख्या में स्पष्ट लिखा है की प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में शैक्षिक भ्रमण पर भेजे गए विद्यार्थियों की वास्तविक संख्या 678 के अतिरिक्त अन्य छात्रों हेतु किया गया 357955 रुपए का भुगतान गबन की श्रेणी में आता है। प्रधानाचार्य ने शैक्षिक भ्रमण पर ले गए विद्यार्थियों की वास्तविक संख्या से 726 छात्र का अधिक भुगतान कर कुल 357955 रुपए का गबन किया गया है जो अभिलेखानुसार पुष्टित है।
प्रधानाचार्य द्वारा गबन किए गए शासकीय धन रुपया 357955 की वसूली करने और संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने संस्तुति की गई। बताते चलें राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी की सुल्तानपुर जनपद में पीईएस के रूप में प्रथम नियुक्ति है। प्रथम नियुक्ति पर इस तरह से शासकीय धन को अनियमित तरीके से आहरण कर गबन कर लेना दंडनीय अपराध है। शिक्षा विभाग को शासकीय धन का गबन करने वाले भ्रष्ट अधिकारी पर कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुए समाज के लिए सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करना होगा, तभी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रामराज की संकल्पना साकार हो पाएगी।