Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeInternationalIsrael-Gaza War: गाजा के कैथोलिक चर्च पर इजरायली हमला, तीन मरे; नेतन्याहू...

Israel-Gaza War: गाजा के कैथोलिक चर्च पर इजरायली हमला, तीन मरे; नेतन्याहू ने इस बात पर जताया खेद

इजरायल ने गुरुवार को गाजा के इकलौते कैथोलिक चर्च पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग मारे गए और 10 घायल हुए हैं। गाजा सिटी स्थित होली फैमिली कैथोलिक चर्च की इमारत टैंक का गोला लगने से क्षतिग्रस्त हो गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च पर हमला एक गलती थी।

इजरायल ने गुरुवार को गाजा के इकलौते कैथोलिक चर्च पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग मारे गए और 10 घायल हुए हैं। घायलों में दिवंगत पोप फ्रांसिस के नजदीकी रहे पादरी रेवरिन गैब्रिएल रोमानेली भी शामिल हैं।

गाजा में अविलंब युद्धविराम का आह्वान किया

गाजा सिटी स्थित होली फैमिली कैथोलिक चर्च की इमारत टैंक का गोला लगने से क्षतिग्रस्त हो गई है। पोप लियो ने हमले की निंदा करते हुए गाजा में अविलंब युद्धविराम का आह्वान किया है।

जार्जिया मेलोनी ने भी हमले की निंदा की

इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने भी हमले की निंदा करते हुए उसे अस्वीकार्य बताया है। इजरायली हमले का निशाना बने चर्च में 600 बेघर फलस्तीनी शरण लिए हुए हैं, इनमें 54 लोग शारीरिक रूप से लाचार हैं। शरणार्थियों में ईसाई और मुस्लिम, दोनों समुदायों के लोग हैं। जो लोग मरे हैं उनमें 84 वर्षीय अवसादग्रस्त महिला भी शामिल है।

इजरायली सेना ने कहा है कि बचाव करने के बावजूद हुए इस हमले से नुकसान का उसे दुख है और इसके लिए वह खेद व्यक्त करती है। कहा कि हमास लड़ाके आमजनों को ढाल की तरह इस्तेमाल करते हुए इजरायली सेना पर हमले करते हैं, उसी के चलते इस तरह की वारदात हो जाती है।

बेंजामिन नेतन्याहू ने घटना पर खेद जताया

व्हाइट हाउस ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च पर हमला “एक गलती” थी। इजरायली विदेश मंत्रालय ने भी घटना पर खेद जताया है।

इजरायली हमलों में 27 लोग मारे गए हैं

इससे कई महीने पहले ग्रीक आर्थोडॉक्स पैट्रिआर्चेट आफ यरुशलम के अंतर्गत आने वाला एक चर्च इजरायली हमले में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था। गुरुवार को गाजा के अन्य इलाकों में हुए इजरायली हमलों में 27 लोग मारे गए हैं।

मारे गए लोगों में आठ वे थे जो राहत सामग्री ला रहे ट्रकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे इजरायल के हवाई हमले में मारे गए हैं। ये हमले तब हो रहे हैं जब दोहा में दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम के लिए वार्ता चल रही है।

सीरिया के द्रूज इलाके से सरकारी सेना वापस

बुधवार को इजरायली हमले के बाद सीरिया सरकार और द्रूज अल्पसंख्यकों के बीच शांति समझौता हो गया था। उसके बाद सरकार ने द्रूज बहुलता वाले स्वेदा प्रांत से सेना को वापस बुला लिया है। लेकिन इलाके में बेदोइन समुदाय के साथ द्रूज लोगों की लड़ाई जारी होने की सूचना है।

पहले सरकारी सेना बेदोइन लड़ाकों के साथ मिलकर द्रूज से लड़ रही थी। इसी के चलते इजरायली सेना ने सरकारी सेना पर हमले किए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular