सरीला (हमीरपुर): केंद्र और प्रदेश सरकार गांवों के विकास और स्वच्छता के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन सरीला विकासखंड के रहाटिया गांव में जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। गांव की कच्ची सड़क पर बारिश के मौसम में कीचड़ और जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है।
ग्रामीणों ज्ञानसिंह, राजू, श्यामकरन, बीरसिंह, आनंदी, करन और रमेश ने बताया कि कच्ची सड़क की हालत बरसात में बेहद खराब हो जाती है। जगह-जगह कीचड़ और गड्ढों के कारण आवागमन में भारी परेशानी होती है। यह सड़क स्कूल और अस्पताल जाने का एकमात्र रास्ता है, जिससे बच्चों और मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। कई बार बच्चे कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने ग्राम प्रधान और उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से सड़क और नाली निर्माण की मांग की है, ताकि कीचड़ और जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।