Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeMarqueeसदर विधायक ने बस्तिया मे सत्यमेव जयते माडल मनरेगा पार्क का किया...

सदर विधायक ने बस्तिया मे सत्यमेव जयते माडल मनरेगा पार्क का किया उद्घाटन

मनरेगा पार्क में हर सुविधा बच्चों के खेलने के लिए है मौजूद प्रधान बस्तिया

लोटन सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड लोटन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्तिया मे सत्यमेव जयते माडल मनरेगा पार्क का उद्घाटन सदर विधायक श्याम धनी राही ने मंगलवार को किया उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से प्रदेश व देश मे विकास हो रहा है पहले की सरकार मे लोग पन्नी तान कर जी रहे थे अब हमारे सरकार मे आवास देकर गरीबो को भी पक्का मकान मिल रहा है जो माता बहन पहले खाना बना कर घर रहती थी वहीं माता बहनों को समुह के माध्यम से रोजगार मिल रहा है।

महिलाओं को आगे लाने के लिए शौचालय आवास फ्री गैस कनेक्शन महिलाओं को दिया जा रहा आजादी के बाद से जहा पर बिजली व्यवस्था नही थी वहां पर भाजपा सरकार आने के बाद हर घर तक बिजली मिल रही है जो गरीब परिवार के लोग बैंक के दरवाजे तक नही गये थे उन गरीब परिवार को दो हजार रुपए किसान सम्मान निधि देकर बैंक तक भेज रही है पुर्व के सरकार मे सड़क पर पैदल चलने मे दिक्कत हो रही थी आज उस जगह पर हम गाड़ी से जा रहे है यह विकास नही तो क्या है।

जिला अध्यक्ष प्रधान संघ पवन मिश्रा ने कहा की बस्तिया पार्क में बच्चों को खेलने ने के लिए सभी उपकरण लगाए गए है ताकी ग्राम पंचायत की जनता सुबह सुबह पार्क आकर जिम करे और निरोग रहे। सचिव दिलीप पटेल ने कहा कि जब से हमें ग्राम पंचायत का चार्ज मिला था हम यही सोच रहे थे की बस्तिया के लिए कुछ अलग विकास का कार्य किया जाये ताकी बच्चों को भी उसका लाभ मिलता रहे सरकार की एक योजना आई ब्लाक में पार्क बनाए जाये प्रधान से प्रस्ताव लेकर माडल मनरेगा पार्क बनाया गया वह बन कर तैयार हो गया है और सब लोग अपना पार्क समझकर देख रेख करे ताकी प्रधान का सपना साकार हो सके।

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी विजय सिंह,सचिव दिलीप पटेल, देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, रविन्द्र कुमार जाटव, ईश्वर देव एडीओ एजी राम कृष्ण मिश्रा,ग्राम प्रधान बस्तिया चन्द्र बली यादव, पूर्व प्रधान पिंगल यादव,फूल चन्द कन्नौजिया, डाoसंजय शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ अरविन्द मणि त्रिपाठी, पंकज वर्मा, अनुप कुमार यादव, दयाराम यादव, राधेश्याम यादव, राम रेखा यादव, श्माय चरन यादव, शम्भु जयसवाल, केदारनाथ गुप्ता, टी ए हरीश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular